टूटी अंगुली के साथ खेलेंगे स्मिथ
१३ फ़रवरी २०१०दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर माइकल ओवेन स्मिथ ने कहा, "चोट की वजह से वह अपना खेल नहीं बंद करेंगे. हमने कभी नहीं कहा था कि वह नहीं खेलेंगे."
नागपुर के पहले टेस्ट में भारत को हराने के बाद ख़ुद स्मिथ ने भी नहीं कहा था कि वह नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा था, "मेरे बाएं हाथ की छोटी अंगुली में फ़्रैक्चर हो गया है. मुझे वहां बहुत दर्द हो रहा है. आज दिन भर की ट्रेनिंग के बाद ही मैं इस बात का फ़ैसला करूंगा की कल मैं खेल सकता हूं या नहीं."
नेट प्रैक्टिस के दौरान स्मिथ आसानी से बल्लेबाज़ी करते हुए देखे गए. वह स्वीप और कट हर तरह के शॉट लगा रहे थे. हालांकि कोलकाता के डॉक्टरों ने उन्हें सात से 10 दिनों के आराम की सलाह दी है.
शनिवार सुबह तक तो स्मिथ और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस बात से भी इनकार किया था कि स्मिथ की अंगुली टूटी है. इस मामले में कप्तान का कहना था कि उन्हें इसका पता शनिवार को ही लग पाया. उन्होंने कहा कि दर्द की तो कोई बात नहीं लेकिन यह देखना ज़्यादा ज़रूरी है कि ऐसी हालत में आप अपनी टीम के लिए क्या कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज़ स्मिथ ने कहा, "देखना यह होता है कि क्या आप ऐसी हालत में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं और वह भी तब, जब आप अपनी टीम की कमान संभाल रहे हों." लेकिन अब उन्होंने टूटी हुई अंगुली के साथ ही खेलने का फ़ैसला किया है.
काफ़ी लंबे समय से दक्षिण अफ्रीकी टीम की अच्छी कप्तानी कर रहे ओपनर बल्लेबाज़ स्मिथ ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई बार चोट का सामना किया है और उससे सही तरीक़े से निपटा है. 29 साल के स्मिथ का कहना है कि चोट भी खेल का ही एक हिस्सा है. शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान स्लिप्स में फ़ील्डिंग करते हुए स्मिथ की अंगुली में चोट लग गई थी.
नागपुर में भारत के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने पारी और छह रन से जीता था. इसके बाद से टेस्ट रैंकिंग में भारत के पहले नंबर पर भी सवाल उठने लगे हैं. अगर कोलकाता में रविवार से खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट भारत नहीं जीत पाता है, तो उसे पहले नंबर की गद्दी छोड़नी होगी और दक्षिण अफ्रीका दुनिया में टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बन जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः राम यादव