जो बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति
अमेरिका में यह शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक था. पहली बार एक महिला और अश्वेत व्यक्ति उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचा है. महामारी के चलते जनता को इस समारोह से दूर रखा गया, लेकिन आमंत्रित मेहमानों ने समारोह में हिस्सा लिया.
"उम्मीद से भरा दिन"
बतौर राष्ट्रपति अपने पहले भाषण में जो बाइडेन ने कहा कि यह दिन इतिहास रच रहा है और उम्मीदें जगा रहा है. उन्होंने नस्लवाद और हिंसा के खिलाफ काम करने पर जोर दिया.
पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति
डॉनल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए बाइडेन ने कहा कि वे कुछ लोगों के नहीं, बल्कि पूरे देश के राष्ट्रपति बनेंगे, उनके भी जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है.
"दुनिया हमें देख रही है"
बाइडेन ने कहा कि पूरी दुनिया इस वक्त देख रही है कि अमेरिकी लोग किस तरह से अपनी घेरलू समस्याओं को सुलझाते हैं. कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों के लिए उन्होंने एक मिनट का मौन भी रखा.
पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति
अमेरिका में आज तक कोई महिला देश राष्ट्रपति पद तक नहीं पहुंच सकी है. कमला हैरिस ने देश की पहली उपराष्ट्रपति बन कर इतिहास रचा है.
46वें राष्ट्रपति
ऐसी अटकलें लग रही थीं कि 20 जनवरी को वॉशिंगटन में बड़े प्रदर्शन हो सकते हैं लेकिन शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्ण माहौल में हुआ.
लेडी गागा
राष्ट्र गान गाने के लिए समारोह में लेडी गागा को आमंत्रित किया गया. लेडी गागा के अलावा जेनिफर लोपेज ने भी यहां परफॉर्म किया.
मास्क वाला समारोह
महामारी के चलते इस बार समारोह में सभी मेहमान मास्क पहन कर पहुंचे. कमला हैरिस, उनके पति और जो बाइडेन ने काला मास्क चुना.
माइक पेंस
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भले ही समारोह से दूर रहने का फैसला किया लेकिन उपराष्ट्रपति माइक पेंस समारोह में पहुंचे.
ओबामा के साथ
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी समारोह में पहुंचे. ओबामा ने बाइडेन-हैरिस कैम्पेन का बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है.
जॉर्ज बुश भी
जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में आए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों की सूची में जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी थे.
बिल और हिलेरी क्लिंटन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी यहां नजर आए. पिछले चुनावों में हिलेरी क्लिंटन भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं. इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था.
बिना ट्रंप
पिछले कई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ जब नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान आखिरी राष्ट्रपति मौजूद ना हो. डॉनल्ड ट्रंप ने सुबह ही व्हाइट हाउस छोड़ दिया था और समारोह शुरू होने तक वे अपने नए घर में पहुंच चुके थे.