जुझारू पारी खेली लेकिन 107 रनों की कमी रह गई
३१ दिसम्बर २००८जीत के लिए 521 रन के नामुमकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पांचवें और आखिरी दिन 413 रन बनाए. इसमें कप्तान मोहम्मद अशरफुल के 101 रन और मैन ऑफ द मैच बने साकिब अल हसन के 96 रन शामिल रहे.
श्रीलंका ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ़ 178 रन बना पाई थी. श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 405 रन बनाकर घोषित कर दी थी और बांग्लादेश को जीत क लिए 521 रनों का लक्ष्य दिया था.
अब तक 58 टेस्ट में बांग्लादेश का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में 11वां सर्वोच्च स्कोर भी है. अब तक सिर्फ चार टीमें वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, भारत और आस्ट्रेलिया ही चौथी पारी में 400 से अधिक रन बनाकर टेस्ट जीत सकी हैं.
यह टेस्ट मैच श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के लिए एक कारनामे को दुहराने का टेस्ट रहा. उन्होंने 190 रन देकर दस विकेट लिए. एक मैच में 10 या अधिक विकेट लेने का कमाल उन्होंने 22वीं बार किया है.