जर्मन फ़ुटबॉल में शीर्ष पर शाल्के
२२ अगस्त २००९शुक्रवार को बर्लिन में खेला गया मैच नीरस रहा और बिना किसी गोल के ख़त्म हो गया. हालांकि ड्रॉ के साथ भी एफ़सी शाल्के की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचने में कामयाब रही. अब वह वोल्फ़्सबुर्ग से एक अंग आगे हैं, जबकि शनिवार और रविवार को कई मैच होने हैं.
हॉफ़ेनहाइम के ख़िलाफ़ 0-0 से ड्रॉ खेलने के बाद शाल्के के कोच फ़ेलिक्स मगाथ ने कहा कि एक अच्छी टीम के ख़िलाफ़ वह दबाव में आ गए और जीत नहीं हासिल कर पाए. उन्होंने कहा कि इस दबाव से पार पाने के लिए उनकी टीम ने ज़्यादा मेहनत नहीं की और दूसरे हाफ़ में विपक्षी टीम को बहुत छूट दे दी.
शाल्के ने इस बार का सीज़न धमाकेदार तरीक़े से शुरू किया और पहले दोनों मैचों में बेहतरीन जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद वह हॉफ़ेनहाइम के ख़िलाफ़ सिर्फ़ बराबरी का मैच ही खेल पाए. विरोधी टीम पूरे वक्त मिडफ़ील्ड पर बनी रही और इसके जवाब में शाल्के ने ज़्यादा कुछ नहीं किया.
दूसरी तरफ़ पिछले साल की करिश्माई टीम हॉफ़ेनहाइम इस सीज़न में अभी तक कोई जीत नहीं हासिल कर पाई है. उसके स्टार स्ट्राइकर वेदाद इबीसेविच पिछले सीज़न के आख़िरी मैचों में चोटिल होकर बाहर हो गए थे और फ़िलहाल वह लय तलाशने में लगे हैं.
जर्मन लीग फ़ुटबॉल की सबसे सफल टीम समझी जाने वाली बायर्न म्यूनिख भी इस सीज़न में अभी तक कोई जीत नहीं दर्ज कर पाई है और शनिवार को उसे माएन्ज़ से भिड़ना है.
रिपोर्टः एजेंसिंया/ए जमाल
संपादनः एस गौड़