चैंपियंस लीग फुटबॉल में बड़े उलटफेर
२२ अक्टूबर २००९मैड्रिड के मैदान पर स्पेन की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली टीम रियाल मैड्रिड अपने सभी स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी. लेकिन 90 मिनट का खेल होते होते इटली के चोटी के क्लब एसी मिलान ने रियाल मैड्रिड को हांफने पर मजबूर कर दिया. पूरे मैच के दौरान रियाल मैड्रिड स्कोर बराबर ही करती नज़र आई. लेकिन आख़िरी वक्त में इटली की टीम के तीसरे गोल ने अपनी जीत पक्की कर दी.
वहीं बुधवार को जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख़ को बोर्डेऑक्स ने 2-1 से हरा दिया है. यूं तो बायर्न म्यूनिख़ ने मैच के छठे मिनट में ही गोल दागकर 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद बोर्डऑक्स के दो गोलों ने मैच का नतीजा ही बदल दिया.
तीसरे मुकाबले में भी एक और दिग्गज टीम की हालत ख़स्ता ही रही. जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा की चोटी की टीम वोल्फ़सबर्ग और तुर्की के क्लब बेसिकटास का मुक़ाबला बराबरी पर छूटा. कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. तुर्की की टीम इस नतीजे को भी अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार