गेल के खेल से रेलमपेल
१५ मई २०११बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर को जीतने के लिए 13 ओवर में 102 रन बनाने उतरी बैंगलोर की टीम ने दो ढाई ओवर में ही नतीजा तय कर दिया. क्रिस गेल ने ब्रेट ली के पहले ही ओवर में चार चौके जड़ दिए. इसके बाद जयदेव उनादकड़ ने अगले ओवर में 23 रन लुटा दिए. तीसरे ओवर में गेल आउट भी हो गए लेकिन तब तक वह चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बना चुके थे. आधा सफर तय हो चुका था. 102 रन का पीछा करने वाली टीम को बाकी के लगभग 10 ओवर में बचे हुए आधे रन बनाने थे.
इस सीजन के आईपीएल में गेल बेहद खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने एक शतक भी बनाया है और एक ओवर में 37 रन भी ठोंके हैं. उनकी शानदार पारियों की मदद से बैंगलोर की टीम ने लगातार सात मैच जीत लिए हैं और इस तरह वह प्ले ऑफ में पहुंच गई है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर की कोलकाता की टीम ने संभल कर रन बनाने शुरू किए. 11 ओवर में उनकी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 69 रन था. तभी बारिश शुरू हो गई और बाद में खेल को 13-13 ओवर का कर दिया गया. कोलकाता ने बचे हुए दो ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 20 रन बनाए और इस तरह 13 ओवर में उसके चार विकेट पर 89 रन बने.
डकवर्थ लुइस नियम से बैंगलोर को जीत के लिए 13 ओवर में ही 102 रन बनाने की मुश्किल चुनौती मिली. लेकिन गेल के खतरनाक प्रहारों की मदद से टीम ने अपने ग्राउंड पर जीत हासिल कर ली.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह