गंभीर की चोट गंभीर तो इंडीज में रैना!
२६ मई २०११आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर एमआरआई की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि चोट की गंभीरता का पता चल सके.
अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि चोट बढ़ चुकी है तो हो सकता है गंभीर वेस्ट इंडीज दौरे पर न जा सकें. उस सूरत में कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी जा सकती है. नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
कैसे लगी चोट
गंभीर को 22 मई को खेले गए मैच में चोट लगी थी. वैसे मुंबई इंडियंस से हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. मैच के बाद कप्तान गंभीर ने अपनी चोट के बारे में कहा, "मैं एमआरआई करवा चुका हूं. अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. मुझे अभी फिजियोथेरेपिस्ट से बात करनी है."
गंभीर ने बताया कि उनके दाहिने कंधे में दर्द है. उन्होंने कहा, "पिछले मैच में मैं गिर गया और तब से ही दर्द है. बॉल फेंकने के बाद से यह दर्द महसूस हो रहा है." बुधवार को मुंबई के खिलाफ रोहित शर्मा को रन आउट करने के लिए गंभीर ने बाएं हाथ से थ्रो फेंका.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एमजी