खिलाड़ी महिला या पुरुष?
२६ अगस्त २००९जोहान्नेसबर्ग के हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ़्रीका की ऐथलीट कास्टर सेमेन्या के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. पिछले हफ़्ते बर्लिन की विश्वचैंपियनशिप प्रतियोगिता में कास्टर ने 1 मिनट 55.45 सेकंड के समय के साथ 800 मीटर की दौड़ में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नतीजे के साथ सोने का पदक हासिल किया था. उसके बाद ऐथलेटिक्स फ़ेडरेशनों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था की ओर से घोषित किया गया कि उसकी जांच की जाएगी कि वह सचमुच महिला है या नहीं.
अब इस मामले में दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा ने भी अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच करना कि किसी खिलाड़ी ने प्रतिस्पर्धा में गलत सुविधा ली है या नहीं, एक अलग बात है. लेकिन एक ईमानदार और कुशल खिलाड़ी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना बिल्कुल अलग बात है. हम कास्टर सेमेन्या के साथ किए गए बर्ताव पर अपनी नापसंदगी ज़ाहिर करते हैं.
ज़ूमा ने यह भी कहा कि खेल मंत्री माखेनकेसी स्टोफ़ाइल ने इस सिलसिले में ऐथलेटिक्स फ़ेडरेशनों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था को एक पत्र भी लिखा है.
कास्टेर सेमेन्या के लौटने के बाद जोहान्नेसबर्ग में एक पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. वहां सेमेन्या ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
सेमेन्या के परिवार की ओर से कहा गया है कि उसकी भारी आवाज़ के कारण हमेशा संदेह व्यक्त किया जाता रहा है कि वह महिला है या नहीं. लेकिन ऐथलेटिक्स संस्था का कहना है कि उसकी विरल गति के कारण उसकी परीक्षा की जाएगी, जिसमें शारीरिक, चिकित्सीय व मनोवैज्ञानिक परीक्षण शामिल है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादन: महेश झा