क्रिकेट विश्व कप पर संकट
१ दिसम्बर २००८2011 में विश्व कप क्रिकेट का आयोजन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में होना है लेकिन सभी देश चरमपंथ, आतंकवाद या फिर राजनीतिक अस्थिरता से ग्रस्त हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की अगले हफ़्ते अहम बैठक होने वाली है, जिसमें इस पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि आईसीसी वैकल्पिक मेज़बानी तलाशने पर विचार कर रहा है.
द डेली टेलीग्राफ़ अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार दक्षिण अफ़्रीका में आईसीसी की कार्यकारी परिषद की बैठक होने जा रही है, जिसमें इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा. 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होना तय है. लेकिन आईसीसी 2011 का विश्वकप वहां कराने पर भी विचार कर सकता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की बैठक में 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में विश्व कप के आयोजन और उससे जुड़ी सुरक्षा का मुद्दा उठाएगा. क्रिकेट आईसीसी के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का कहना है कि अभी तक यह मुद्दा नहीं उठा था लेकिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद स्थिति बदल गई है.
सदरलैंड का कहना है कि अभी किसी देश को विकल्प के तौर पर तैयार नहीं किया गया है. वैसे सवाल ये भी है कि अगर सुरक्षा चिंताओं के चलते किसी देश को 2011 की मेज़बानी दी भी जाती है तो क्या वो इसके लिए तैयारी कर पाएगा. सदरलैंड का कहना है कि वह इस सवाल का जवाब नहीं जानते लेकिन उनकी पूरी कोशिश होगी कि 2011 का विश्व भारतीय उपमहाद्वीप में ही खेला जाए.