कार्टून विवाद पर फ्रांस ने बढ़ाई सुरक्षा
२१ सितम्बर २०१२फ्रांस ने बीस मुस्लिम देशों में अपने स्कूल, कॉन्सुलेट और सांस्कृतिक सेंटर बंद कर दिए हैं. लेबनान में सेना तैनात की गयी है. फ्रेंच स्कूल की वेबसाइट ने बच्चों और कर्मचारियों को स्कूल ना आने को कहा है. बेरूत में फ्रांस के राजदूत की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है.
पैरिस में फ्रेंच मुस्लिम काउंसिल (सीएफसीएम) के अध्यक्ष मोहम्मद मोसाओइ ने कहा है कि फ्रांस में रहने वाले मुस्लिमों में मोहम्मद के कार्टून को ले कर काफी गुस्सा है, लेकिन वह फिर भी लोगों को प्रदर्शन ना करने की ही सलाह देंगे, "इस समय कोई भी प्रदर्शन करना स्थिति के प्रतिकूल साबित होगा. फ्रांस में रहने वाले मुस्लिमों को प्रदर्शन ना करने के फैसले का सम्मान करना चाहिए."
फ्रांस में करीब चालीस लाख मुस्लिम रहते हैं. हाल में पैरिस की एक मैगजीन ने मोहम्मद के कार्टून छापे. पहले ही लोग इस्लाम विरोधी फिल्म से नाराज थे. ऐसे में कार्टून के छपने से लोगों में गुस्सा बढ़ गया है. फ्रांस के गृह मंत्री मानुएल वाल ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देंगे.
पिछले हफ्ते अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन में करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की मदद से शनिवार को लोगों को प्रदर्शन के लिए इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस तरह के प्रदर्शन गैरकानूनी होंगे. फ्रेंच मुस्लिम काउंसिल ने भी लोगों को इनसे दूर रहने को कहा है.
हालांकि मुहम्मद मोसाओइ का कहना है कि वह लोगों की भावनाएं समझ सकते हैं, "फ्रांस के मुस्लिमों का गुस्सा जायज है. उनके धर्म पर आक्रामक हमला किया गया है. यह उन्हें उकसाने के लिए किया गया है और उन्हें अपना गुस्सा जाहिर करने का पूरा हक है." मुस्लिम काउंसिल कार्टूनिस्ट चार्ली हेब्दो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी चर्चा कर रही है. हालांकि जानकारों का मानना है कि फ्रांस के कानून के तहत हेब्दो के खिलाफ मुकदमा नहीं बन पाएगा. हेब्दो ने मोहम्मद के आपत्तिजनक कार्टून बनाए हैं जिस पर फ्रांस के बाहर भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
आईबी/एनआर (एएफपी/एपी)