इंग्लैंड ने वर्ल्ड चैंपियन स्पेन को हराया
१३ नवम्बर २०११शनिवार को वेंबले में इंग्लैंड और स्पेन के बीच दोस्ताना मैच हुआ. स्पेन अपनी पूरी ताकत के साथ उतरा जबकि इंग्लैंड की टीम में कई नौजवान खिलाड़ी थे. और जोश इक्कीस साबित हुआ. इंग्लैंड ने मैच 1-0 से जीत लिया.
इस जीत के बाद कपेलो बेहद खुश नजर आए. उन्होंने फिल जोन्स, डैनी वेलबेक और जैक रोडवेल की जमकर तारीफ की. जोन्स मैनचेस्टर यूनाइटेड की रक्षा पंक्ति में हैं लेकिन कपेलो ने उन्हें मिडफील्डर के तौर पर उतारा. अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जोन्स को स्पेन की पास देने की अभेद्य क्षमता को तहस नहस करने का काम दिया गया. वह कुछ संघर्ष करते नजर आए, लेकिन जिम्मेदारी निभाने में नाकाम नहीं हुए.
युनाइटेड के एक और खिलाड़ी रोडवेल को दूसरे हाफ में सब्सटिट्यूट के तौर पर उतरने का मौका मिला. अपना पहला मैच खेल रहे रोडवेल ने ऊर्जा और फुर्ती से स्पेन के डिफेंडरों को खासा परेशान किया. हालांकि ज्यादातर खेल इंग्लैंड के हाफ में हुआ लेकिन अपने साथी सब्सटिट्यूट वेलबेक के साथ मिलकर रोडवेल ने बढ़िया खेल दिखाया.
लेकिन गोल किया एक सीनियर खिलाड़ी फ्रैंक लैंपार्ड ने. 49वें मिनट में लैंपार्ड ने सिर से धकेलते हुए गेंद को गोल में डाल दिया. वर्ल्ड चैंपियन स्पेन के खिलाड़ी गेंद को अपने पास तो रखा लेकिन वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए.
मैच के बाद कपेलो ने कहा, "खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी. और फैन्स के भरोसे के लिए भी. लेकिन मेरे लिए सबसे अहम बात थी रोडवेल, वेलबेक और जोन्स का खेल. ये बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और आने वाले सालों में अहम साबित होंगे. वे बिना डर के एक व्यक्तित्व के साथ और बढ़िया तकनीक से खेले. इन्होंने दिखाया कि वे सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने की काबिलियत रखते हैं." कपेलो ने कहा कि मंगलवार को स्वीडन के खिलाफ मैच में वेलबेक के साथ साथ वॉकर को भी मौका मिलेगा. इटली के रहने वाले कपेलो ने कप्तान जॉन टेरी की वापसी की भी पुष्टि की. टेरी प्रीमियर लीग के एक मैच में क्वीन्स पार्क के खिलाड़ी एंटोन फर्डिनांड के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने की वजह से विवादों में हैं.
शनिवार को कई अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले हुए. दक्षिण अफ्रीका और आइवरी कोस्ट का मैच एक-एक गोल की बराबरी पर छूटा. पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस मुकाबले में पहला गोल आइवरी कोस्ट ने 36वें मिनट में किया. सिबोनिसो गाजा के इस गोल का जवाब दक्षिण अफ्रीका ने 53वें मिनट में दिया जब काटलेगो फेला ने गोल दागा.
एक दोस्ताना मैच वेल्स और नॉर्वे के बीच हुआ जिसमें नॉर्वे एक के मुकाबले चार गोल से हारा.
रिपोर्टः एपी/रॉयटर्स/एएफपी/वी कुमार
संपादनः एन रंजन