आदिल ओमर की रिकॉर्ड तोड़ रैपिंग
१ नवम्बर २०११यह बात चार साल पहले की है. तब से लेकर अब कर ओमर ने कई अमेरिकी रैप संगीतकारों के साथ रिकॉर्डिंग की है. इनमें एवरलास्ट फ्रॉम हाउस ऑफ पेन, एक्जिबिट, और लिंप बिज्किट ग्रुप के एक सदस्य शामिल हैं. अगले साल वह अपना पहला एलबम रिलीज करना चाहते हैं और खुद को पाकिस्तान के सबसे बड़े और शायद सबसे पहले रैपर के तौर पर पेश करने का इरादा रखते हैं.
उनकी लोकप्रियता की वजह से पाकिस्तान का वह हिस्सा सामने आया है जो अक्सर तालिबान और अल कायदा के समाचारों में दब छिप जाता है. पाकिस्तान के कई शहरों में कला की अलग अलग धाराएं हैं जो पश्चिमी देशों की नजर में कम ही आती हैं.
पाकिस्तान में संगीत की परंपरा काफी पुरानी है, जिसमें गजल गायिकी और कव्वाली अहम है. पाकिस्तान के रॉक बैंड्स हाल के दिनों में काफी लोकप्रिय हुए हैं. लेकिन अश्लील और फूहड़ गीत पाकिस्तान में चलन में नहीं और कट्टरपंथी विचारधारा वाले समाज में तो निश्चित ही खतरनाक साबित हो सकते हैं.
20 साल के ओमर कहते हैं, "इस संस्कृति में हिंसा स्वीकार कर लेते हैं लेकिन संगीत में सेक्स और अश्लील शब्दों के इस्तेमाल को बिलकुल स्वीकार नहीं करते."
ओमर अँग्रेजी में गाते हैं और कहते हैं कि वह राजनैतिक व्यंग्य नहीं है लेकिन पाकी रैम्बो नाम का उनका ताजा गीत है जो तालिबान पर नजर रखता है.
गीत का टाइटल फोर लायन के एक दृश्य का संदर्भ देता है. इसमें उन मुसलमानों पर व्यंग्य कसा गया है जो दक्षिण एशियाई मूल के हैं और पाकिस्तान आ कर आत्मघाती हमलावर बन जाते हैं. ऐसा ही एक कैरेक्टर उनके गीत का पाकी रैम्बो है.
यह गाना एक पाकिस्तानी फिल्म गोल चक्कर का हिस्सा है और इसी फिल्म के निदेशक ने यह गाना यू ट्यूब पर रिलीज करने में मदद की. यह विडियो इस्लामाबाद में शूट किया गया है और अमेरिकी रैप विडियो में दिखाए जाने वाले लक्जरी सीन्स का यह मजाक उड़ाता है. इस गाने के कैरेक्टर पाकिस्तानी क्रीम सोडा पीते हैं और कोकीन की बजाए कैंडी सूंघते हैं.
पाकिस्तान में ओमर के संगीत का बाजार बहुत छोटा है और इसे खरीदने वाले लोगों में अधिकतर अमीर घरों के बच्चे हैं जो इंग्लिश बोलते हैं और पश्चिमी देशों की लाइफ स्टाइल के साथ चलते हैं.
इस्लामाबाद के मैरियट होटल में ओमर के गीतों के बारे में फैजान बोमैसी कहते हैं, "हम आदिल का संगीत पसंद करते हैं क्योंकि यह युवा लोगों का प्रतिनिधित्व करता है." जबकि ओमर के कुछ दोस्त और जानने वाले उनके गीतों में अश्लील शब्दों और सेक्स के इस्तेमाल से आश्चर्य में हैं. 20 साल के वालीद अली खान कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह कभी कभी बहुत खुला होता है लेकिन संगीत अच्छा है. वह नई जमीन तैयार कर रहे हैं और नए कलाकारों के लिए मौके भी."
ओमर लंदन में पैदा हुए, लेकिन बचपन में ही माता पिता के साथ इस्लामाबाद आ गए. 10 साल की उम्र में उन्होंने संगीत लिखना शुरू किया जब उनके पिता की मौत हो गई और मां कई साल गंभीर रूप से बीमार रहीं. उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और रैप में जुट गए.
ओमर कहते हैं, "मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया, अल्कोहल या दूसरा कुछ भी नहीं. इसलिए मुझे लगता है कि गीत लिखना और संगीत रचना मेरे लिए अभिव्यक्ति का इकलौता रास्ता था."
अगले साल आने वाले ओमर के एल्बम में अमेरिकी कलाकारों के साथ उनके गीत भी शामिल होंगे. तीखी आलोचना से भरे हुए गीतों के बावजूद ओमर बहुत उकसाने वाले गीत नहीं लिखते. "बचने के लिए मैं कुछ बातें कभी नहीं कहूंगा या दुखती रग पर हाथ नहीं रखूंगा. यह मुझे कभी कभी कमजोर लगता है और मैं इसकी पैरवी भी नहीं करता. लेकिन पाकिस्तान में चीजें आसान नहीं."
रिपोर्ट: एएफपी/आभा मोंढे
संपादन: महेश झा