आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप का रोमांच आज से
५ जून २००९आईसीसी चीफ़ डेविड मॉर्गन ने कहा है कि आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप पहली बार के मुक़ाबले इस बार ज़्यादा रोमांचक और दिलचस्प रहेगा क्योंकि क्रिकेट के छोटे संस्करण में खेलने का अब सभी टीमों को अच्छा ख़ासा अनुभव हो चुका है. पहला ट्वेंटी-20 आईसीसी विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ़्रीका में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था.
वर्ल्ड कप के उदघाटन की पूर्व संध्या पर डेविड मॉर्गन ने कहा कि पहले विश्व कप का आयोजन एक बड़ी सफलता थी और इन दो सालों में सभी टीमें क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट का अनुभव उठा चुकी हैं और इससे खेल में रोमांच का स्तर बढ़ेगा.
ट्वेंटी-20 क्रिकेट के प्रति दीवानगी के स्तर का अंदाज़ा इस बात से ही लग सकता है कि विश्व कप के अभ्यास मैचों में अच्छी ख़ासी भीड़ जुटी थी और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए अभ्यास मैच में तो क़रीब 23,000 लोगों ने मैच का लुत्फ़ उठाया.
शुक्रवार को पहले मैच में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें भिडेंगी जबकि भारत अपना अभियान शनिवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच खेल कर शुरू करेगा. भारत को दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत को ग्रुप ए में आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है.
टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं. हर ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी. सुपर-8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप होंगे. इन दो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफ़ाइनले के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी. सेमीफ़ाइनल मैच ट्रेंट ब्रिज और ओवल मैदान पर खेले जाएंगे. फ़ाइनल 21 जून को लार्डस पर खेला जाएगा.
ग्रुप ए - भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड
ग्रुप बी - पाकिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स
ग्रुप सी - ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़
ग्रुप डी - न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, स्कॉटलैंड
रिपोर्ट - एजेंसियां, एस गौड़
संपादन - एस जोशी