आईपीएल में नहीं खेलेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर
७ दिसम्बर २००९ललित मोदी का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेल में हिस्सा लेने की पुष्टि करनी थी जो सोमवार तक नहीं हो पाई. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड अब तक खिलाड़ियों को वीज़ा दिलाने में असफल रहा है और इस वजह से कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएगा.
मोदी ने कहा, " हमें पीसीबी से ख़बर मिली है कि उन्हें अब तक वीज़ा नहीं मिले हैं. और हम अपनी डेडलाइन नहीं बढ़ा पाएंगे. आज पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में हिस्सा लेने की पुष्टि करने की डेडलाइन थी. "
टीमों से कह दिया गया है कि वह पाकिस्तानी ख़िलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं.
इसका मतलब है कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाली क्लबों को सौहैल तनवीर, कामरान अक़मल, अब्दुल रज्ज़ाक़, उमर गुल और मिस्बाह उल हक़ जैसे टॉप खिलाड़ियों की जगह उतने ही अच्छे खिलाड़ी ढ़ूंढने पड़ेंगे. ट्वेंटी20 क्रिकेट का आईपीएल-3 अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत में खेला जाएगा.
रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन
संपादन- एस जोशी