अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 4.65 लाख पार
१० अप्रैल २०२०अमेरिका में महामारी का गढ़ बन चुके न्यू यॉर्क शहर में कोरोना के कारण मौत थमने का नाम ले रही हैं. जॉन होप्किंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक न्यू यॉर्क शहर में अब तक 5,150 मौतें हो चुकी हैं. अमेरिका की राज्य सरकारों और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सामाजिक दूरी के पालन में लोगों को नरमी नहीं बरतनी चाहिए. अमेरिका में अबतक इस महामारी से 16,500 मौतें हो चुकी हैं. घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश का असर अब थोड़ा-थोड़ा नजर आने लगा है. न्यू यॉर्क में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों के घर में रहने के नतीजे दिख रहे हैं क्योंकि इससे संक्रमण का दायरा कम हो रहा है.
न्यू यॉर्क में लगातार दूसरे दिन नए मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 200 रही, जो पहले की तुलना में कम है. न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का नतीजा सफल होता दिख रहा है, हालांकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत की संख्या बुधवार को 799 पहुंच गई थी, जो लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर रही. कुओमो ने कहा, "आप आराम नहीं कर सकते हैं, बुधवार रात को जो हमने किया इस वजह से इंफेक्शन का कर्व फ्लैट हुआ है." उन्होंने कोरोना वायरस का ग्राफ दिखाते हुए इसके बारे में कहा.
न्यू यॉर्क राज्य में ही अकेले पूरे देश की कुल मौतों में से आधी मौतें दर्ज की गई हैं. दुनिया भर में अमेरिका पॉजिटिव केसों में पहले नंबर पर कायम है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शन डिसीजेज के डायरेक्टर और कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर एंथनी फौसी के मुताबिक यह जरूरी है कि लोग घर में ही रहें. उन्होंने कहा, "हमें अपने प्रयासों को आगे भी जारी रखना है जिससे शारीरिक दूरी बनी रहे और आंकड़ों को कम से कम रखा जा सके. हाल ही में आपने जो सुना है उससे भी कम करने की उम्मीद है."
बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में सुधार आया है और उन्हें इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से बाहर लाकर वार्ड में शिफ्ट किया गया है. 55 साल के बोरिस जॉनसन 5 अप्रैल को लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. बोरिस जॉनसन पिछले दिनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आज शाम (9 अप्रैल) आईसीयू से वापस वार्ड में आ गए. उनके ठीक होने के शुरुआती चरण में उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जाएगी.'' दुनिया भर के नेताओं ने जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए संदेश भी भेजे थे.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore