अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई: सोनिया
९ अक्टूबर २०१२सोनिया ने न्याय का भरोसा दिया है लेकिन मानवाधिकार संगठन संतुष्ट नहीं है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा का पुतला जलाया है.
हरियाणा में हाल के दिनों में बलात्कार की कई घटनाएं हुई हैं. वहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है और आज जब सोनिया गांधी आत्महत्या करने वाली दलित लड़की के परिवार वालों से मिलने गईं तो मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा उनके साथ थे. कुछ अखबारों का दावा है कि सोनिया ने भूपिंदर हुड्डा का बचाव किया है. सोनिया का कहना था, "बलात्कार की घटनाएं तो देशभर में हो रही हैं."
हरियाणा में जिंद जिले में पिछले 30 दिनों के भीतर बलात्कार की 12 घटनाएं हुई हैं. इसमें सबसे ज्यादा शिकार दलित लड़कियां हो रही हैं. हरियाणा राज्य खाप पंचायतों के लिए भी कुख्यात है. जिंद जिले में दलित लड़की से बलात्कार की घटना पिछले हफ्ते की है. बताया जा रहा है कि लड़की राजस्थान की थी. उसकी उम्र 16 साल की थी. सामूहिक बलात्कार के बाद लड़की ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
हरियाणा दलितों के प्रति अन्याय और हिंसक घटनाओं को लेकर भी चर्चा में बना रहा है. पिछले साल अप्रैल में मिर्चपुर में भी एक दलित लड़की और उसके पिता को जिंदा जला देने की घटना सामने आई थी. तब कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने मिर्चपुर का दौरा किया था. दलित लड़की के परिवार वालों के साथ मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा, "मैं इस तरह की घटनाओं की भरपूर निंदा करती हूं. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए."
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में एक पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. पिछले सात सालों में हरियाणा में बलात्कार की घटनाएं दोगुनी हो गई हैं. बलात्कार की ऐसी ही एक घटना में पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली थी.
सोनिया के दौरे के बाद राज्य सरकार भी नींद से जागी है. मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा ने कहा है कि दोषियों के बख्शा नहीं जाएगा. सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है. इस बीच मुख्यमंत्री के गृह जिले रोहतक की एक खाप पंचायत ने लड़के लड़की की शादी की उम्र घटाने की मांग की है. उसका कहना है कि इससे बलात्कारों की घटना में कमी आएगी. इसके बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने कहा, "हमारे यहां लोकतांत्रिक पद्धति है, हमारे यहां स्वतंत्र न्यायपालिका है. कानून न्यायपालिका के हाथों में है, किसी और के हाथों में नहीं." लेकिन खाप पंचायतों की राय कुछ और लगती है.
वीडी/एमजे (एएफपी, पीटीआई)