अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत फाइनल में
२८ फ़रवरी २००८अंडर 19 विश्व कप में भारत
भारत ने अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराकर फाइनल में अपनी दावेदारी बना ली है। बारिश के कारण भारत की अंडर 19 टीम को 43 ओवर में 191 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया हलांकि बीच में उसकी पारी भी डगमगा गई थी।
न्युज़ीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैंटिंग करते हुए 8 विकेट पर 205 रन बनाए। न्युज़ीलैंड की शुरूआत ख़राब रही। फिर कप्तान केन विलियम्सन और फ़्रेज़र कॉलसन न्यूज़ीलैंड की स्थिति संभाली. लेकिन विराट कोहली दोनों को पवैलियन भेज दिया।लेकिन इसके बाद 17 वर्ष के कोरी एंडरसन ने छक्के चौक जड़ भारतीय गेंदबाज़ों को छका दिया। कोरी एंडरसन ने 68 गेंदों में 70 रन बनाए।
भारत की पारी
भारत की ओर से एसपी गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 43 रन बनाकर जीत तय की। बारिश ने भारतीय पारी के सातवें ओवर में ही मैच में ख़लल डाल दिया। सलामी बल्लेबाज़ तरुवर कोहली तन्मय श्रीवास्तव जल्द ही आउट हो गए। श्रीवत्स गोस्वामी और विराट कोहली के बीच 84 रनों की अहम साझेदारी हुई। तीन विकेट पर 150 रनों पर खेल रहे भारत के मध्य क्रम के ख़राब खेल के कारण भारत ने 183 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे और जीत के आसार ख़तरे में पड़ गए। फाइनल में भारत का मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका या पाकिस्तान से होगा।
कौन जीतता हैं अंडर 19 या ओवर 19
अब देखना है कि भारत की अंडर 19 की टीम विश्व कप घर ले कर आती है या फिर ओवर 19 की टीम ऑस्ट्रेलिया से त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला जीतती है या फिर दोनों ही टीमें भारत को विजय दिलाती हैं।